लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर हर कोई अपनी तरह देश की आजादी के जश्न में डूब जाता है। इस मौके पर देश के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखता है, लेकिन इस बार यूपी की योगी सरकार ने 15 अगस्त को प्रदेश के सभी मदरसों की वीडियोग्राफी करने के आदेश दिए हैं।
योगी सरकार ने ये सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि 15 अगस्त को हर हाल में मदरसों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए और राष्ट्रीय गान के साथ साथ वंदे मातरम् का गायन किया जाए।
दरअसल उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर हर मदरसे में सुबह आठ बजे झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुतीकरण होगा। इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि झंडा रोहण के बाद राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीतों का गायन किया जाए। जिसके बाद अब मदरसों में वंदेमातरम् को लेकर उथल पुथल शुरू हो गयी है।
सरकार की ओर से 15 अगस्त को लेकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
-इसमें कहा गया है कि तिंरगा फहराने के साथ राष्ट्रगान भी अनिवार्य है।
-इसके साथ ही सभी मदरसों में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
-मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत करें।
-योगी सरकार ने सभी मरदसों की वीडियोग्राफी कराने के भी स्पष्ट निर्देश दिए है।
यूपी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मदरसा परिषद् पत्र द्वारा पत्र लिखकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का आदेश भेजा गया और साथ ही पहली बार वीडियोग्राफी कर मदरसों पर नजर रखी जाएगी।