आयतुल्लाह मोवह्हेदी केरमानी ने कहा है कि वाशिंग्टन, तेलअवीव और रेयाज़, ईरान की प्रगति और उसके विकास से बहुत अधिक क्रोधित हैं।
तेहरान में जुमे की नमाज़ के दौरान आयतुल्लाह मोवह्हेदी केरमानी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह तीनों ईरान के विरुद्ध क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता बनाना चाहते हैं।
आयतुल्लाह मोवह्हेदी केरमानी ने कहा कि शत्रुओं के षडयंत्रों के बावजूद इस्लामी गणतंत्र ईरान विभिन्न क्षेत्रों में विकास करता रहेगा।
तेहरान के इमामे जुमा ने आसमान एयर लाइन के यात्री विमान की दुर्घटना पर प्रभावितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने साथ ही राजधानी तेहरान के पासदारान क्षेत्र में किये गए उपद्रव की निंदा की और इसके ज़िम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।आयतुल्लाह मोवह्हेदी केरमानी ने पश्चिमी ईरान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में किये जाने वाले काम की सराहना करते हुए इस ओर अधिक से अधिक ध्यान दिये जाने की मांग की।
तेहरान के अस्थाई इमामे जुमा आयतुल्लाह मोवह्हेदी केरमानी ने पिछले सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करते हुए पैग़म्बरे इस्लाम (स) की सुपुत्री की शहादत की वर्षगांठ का उल्लेख किया। उन्होंने इसे इतिहास की बहुत ही दुखद घटना बताया।