वाशिंगटन, 11 अक्टूबर: अमेरिका ने कहा है कि कतर के दोहा में तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय वार्ता महत्वपूर्ण रही। अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि तालिबान की गतिविधियों पर अमेरिका की निगरानी बनी रहेगी।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, “तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत स्पष्ट और पेशेवर रही। तालिबान को उसके शब्दों से नहीं, उसके कार्यों से आंका जाएगा।”
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार दोहा में तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता नौ और 10 अक्टूबर को हुई जिसमें सुरक्षा, अफगानिस्तानी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी समेत मानवाधिकारों पर चर्चा हुई।