नई दिल्ली। आखिरकार आरबीआई को उर्जित पटेल के रूप में नया गवर्नर मिल गया है। वो रघुराम राजन की जगह लेंगे। उर्जित पटेल सितंबर के पहले हफ्ते में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौरतलब है कि उर्जित अभी आरबीआई में डिप्टी गवर्नर और मौद्रिक नीति प्रभारी हैं। उन्हें वर्तमान गवर्नर रघुराम राजन का करीबी माना है। इसके पहले बीते कुछ महीनों से विभिन्न नामों पर चर्चा जारी थी, जिस पर आज विराम लग गया।
उर्जित पटेल, रघुराम राजन के आरबीआई में आने से पहले ही यहां से जुड़ चुके थे। राजन और उर्जित में एक समानता है कि दोनों ही वाशिंगटन में आईएमएफ में साथ काम कर चुके हैं। 52 वर्षीय उर्जित पटेल ने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी और ऑक्सफोर्ड से एमफिल की पढ़ाई पूरी की। पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काम भी कर चुके हैं। उर्जित भारतीय मुद्रास्फीति लक्ष्य और रेट सेटिंग पैनल के एक प्रमुख वास्तुकार माने जाते हैं।