मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय ओ-सी-एच-ए की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले दो हफ़्तों के दौरान ज़ायोनी सैनिकों के हमलों में कम से कम 4 फ़िलिस्तीनी शहीद और 83 अन्य घायल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीन में ओ-सी-एच-ए के कार्यालय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि पिछले दो हफ़्तों के दौरान, इस्राईली सैनिकों ने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट के इलाक़े में फ़िलिस्तीनियों के घरों पर 176 बार छापामारी की और 22 बच्चों समेत 261 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया।
संयुक्त राष्ट्र संघ की इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस्राईल ग़ज्ज़ा पट्टी की घेराबंदी जारी रखे हुए, जिसके कारण इस इलाक़े की जनता को विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना है।
ग़ौरतलब है कि 6 दिसम्बर 2017 को जबसे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बैतुल मुक़द्दस को इस्राईल की राजधानी के रूप में मान्यता दी है, फ़िलिस्तीनियों में रोष व्याप्त है और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में झड़पों में वृद्धि हो गई है।