इस वर्ष सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 28 मई घोषित कर दी गई है। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार इसे वापस नहीं ले सकेंगे। ये जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई है।
इससे पहले यूपीएससी ने 2018 में आवेदन वापस लेने की सुविधा रखी थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा के 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से करीब 50 फीसदी ने ही परीक्षा दी थी। इस वर्ष सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित होगी।
यूपीएससी कि यह परीक्षा तीन चरणों में होगी–
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
व्यक्तित्व परीक्षण
इसके उपरान्त चयनित अभ्यर्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं हेतु अधिकारियों का चयन किया जाता है।
बताते चलें कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 21 फरवरी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।