नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि मोटरसाइकिल बनाने वाली दो प्रमुख कंपनियों के जल्द ही भारतीय बाजार में बिजली और दो तरह के ईंधन से चलने वाली मोटरसाइकिलें उतारने की उम्मीद है।
दो तरह के ईंधन से चलने वाले वाहनों के इंजन को पेट्रोल या इथेनॉल दोनों से चलाया जा सकता है। गडकरी देश में बिजली के वाहनों के साथ-साथ इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन से चलाए जाने में सक्षम वाहनों को प्रोत्साहन देने पर काम कर रहे हैं। इसके लिए गडकरी ने इथेनॉल के उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया है ताकि इथेनॉल आधारित परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके।
गडकरी ने कहा इस माह के अंत तक दुपहिया वाहन बनाने वाली दो कंपनियों ने बिजली की मोटरसाइकिल और दो तरह के ईंधन से चलने में सक्षम मोटरसाइकिल बाजार में उतारने का वादा किया है। दो तरह के ईंधन से चलने वाली मोटरसाइकिल 100% पेट्रोल और 100% इथेनॉल दोनों से चल सकेंगी। दोनों कंपनियों की मोटरसाइकिल जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है।