इंडियन इंस्टीट्यूट आफ चार्टड अकाउंटेट ने सीए के फ़ाइनल रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं। नवंबर महीने में हुए फाइनल एग्जाम के नतीजे में 11500 नए सीए चयनित हुए हैं।
इसमें टॉपर्स का जायज़ा लें तो आल इंडिया स्तर पर टाप थ्री रैंक में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से हैदाराबाद के हैरंब माहेश्वरी व तिरुपति के ऋषभ ओसतवाल हैं। इन दोनों को 84.67 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इस परिणाम में दूसरे स्थान पर अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह रही। रिया ने 83.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि तीसरे नंबर पर आने वाले कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 82.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
इस परिणाम में 11500 ऐसे स्टूडेंट्स है जो दोनो ग्रुप पास करने की अर्हता प्राप्त कर चुके हैं वे सीए बने हैं।
नवंबर माह में आयोजित इस परीक्षा में प्रथम समूह में 66987 बच्चे शामिल हुए जिनमें से 11253 यानी 16.8 प्रतिशत पास हुए। दूसरे ग्रुप के शामिल बच्चों की संख्या 49459 थी और इसमें से 10566 कामयाब हुए।
इस तरह कुल सफल होने वाले बच्चों का प्रतिशत 21.36 रहा। इस दोनों ग्रुप में एक साथ परीक्षा देने वाले बच्चों में 13.44 प्रतिशत पास हुए।
चार्टर एकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में अलग अलग ग्रुप के अलावा दोनों ग्रुप देने वाले भी सम्मिलित होते हैं। इनमें से सफल स्टूडेंटस यानी सीए बनने वालों की संख्या 4134 है। यह वह बच्चे हैं जिन्होने दोनो ग्रुप पास कर लिए।
इनमे कुछ परीक्षार्थी ऐसे हैं जिनका दूसरा ग्रुप बाकी था और उन्होंने उसे पास किया, इन बच्चों का पहला ग्रुप क्लियर हो चुका था।
परीक्षा में शामिल और सफल होने वाले कई स्टूडेंट का दूसरा ग्रुप पहले क्लीअर हो गया था और पहला बाकी था, जिसे इस बार उन्होंने पास किया और सीए बने।