सोशल मीडिया साइट ट्विटर लगातार यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में ट्विटर वेरिफाइड नाम से बने एक अकाउंट ने सभी अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक ‘ट्विटर वेरिफाइड’ अकाउंट पर फॉलोइंग अब ‘जीरो’ पर पहुंच गई है। पहले इस अकाउंट से तकरीबन 420,000 वेरिफाइड अकाउंट फॉलो किये जा रहे थे।
इससे पूर्व ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान नहीं करने वाले अकाउंट्स को ट्विटर ने पहली अप्रैल से ब्लू टिक हटाने की चेतावनी दी थी।
#Twitter – ट्विटर वेरिफाईड अब ट्विटर के किसी भी अकाउंट को फॉलो नहीं कर रहा है। इसने 7 अप्रैल तक सभी अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया। जानिए इसका क्या मतलब है-
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें 👇https://t.co/85eDSN7sKP#twitterverified #twitterverifiedaccount #verified pic.twitter.com/Xlpi4fGbwc
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) April 7, 2023
रिपोर्टों के मुताबिक़ ट्विटर ने सबसे पहले 2009 में सत्यापित खातों के लिए ब्लू टिक पेश किया था ताकि उपयोगकर्ताओं को मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियों, ब्रांडों, समाचार संगठनों और सार्वजनिक हित के वास्तविक खातों की पहचान करने में मदद मिल सके।
गौरतलब है कि ट्विटर ने पहले कभी भी सत्यापित खातों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया है।