तुर्की के राष्ट्रपति ने देश में संसदीय व राष्ट्रपति चुनाव समय पूर्व कराने पर अपनी सहमति जता दी है।
रजब तैयब अर्दोग़ान ने 24 जून को दोनों चुनाव एक साथ आयोजित कराने के लिए चुनाव आयोजन की क़ानूनी प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि उच्च चुनाव परिषद संसद व राष्ट्रपति पद के चुनाव समय पूर्व आयोजित कराने के लिए आवश्यक क़दम उठाए।
यह फ़ैसला अन्कारा में राष्ट्रपति भवन में सत्तारूढ़ न्याय व विकास पार्टी तथा राष्ट्रीय आंदोलन पार्टी के नेताओं के साथ अर्दोग़ान की बैठक के बाद किया गया है। ज्ञात रहे कि तुर्की की राष्ट्रीय आंदोलन पार्टी के प्रमुख दौलत बाग़चेली ने मंगलवार को पार्टी की बैठक में भाषण करते हुए संसद व राष्ट्रपति पद के चुनाव समय पूर्व 26 अगस्त को आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले तुर्की के प्रधानमंत्री बिन अली येलदरीम ने कहा था कि दोनों चुनाव मार्च 2019 में कराए जाएंगे। )