दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ इस सोमवार को भारत पहुंचेंगे. वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच ट्रंप का आधिकारिक हेलिकॉप्टर भी अहमदाबाद पहुंचा है.
दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा में पहले ही ग्लोब मास्टर अहमदाबाद एयरपोर्ट आ चुका है, और अब उनका आधिकारिक हेलिकॉप्टर मरीन-वन भी यहां पहुंच चुका है.
ग्लोबल मास्टर में अमेरिकी स्नाइपर डॉग, फायर सेफ्टी सिस्टम, स्पाई कैमरा, मरीन कमांडो से संबंधित सुरक्षा सामग्री को लाया गया है.
इसके अलावा मरीन वन में उपयुक्त सैन्य एंटी मिसाइल प्रणाली लगी होती है. बताया जाता है कि इस हेलीकॉप्टर पर तोप के गोले का भी असर नहीं होता है. मिसाइल भी इसे भेद नहीं सकती है.
यह हेलिकॉप्टर वीएच-थ्री कैटेगरी का हेलिकॉप्टर है. जो बेहद सुरक्षित माना जाता है. विदेशी दौरे पर यह राष्ट्रपति के साथ ही उड़ता है.
इससे पहले यूएस एयरफोर्स का हरक्यूलिस विमान डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की गाड़ियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचा था. जब हरक्यूलिस विमान से डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की गाड़ियां उतरीं तो लोग देखते रह गए थे.