वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के शीर्ष नेताओं से ईरान की कथित ‘अस्थिर गतिविधियों’ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा एवं आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। ट्रंप ने दोनों अरब देशों के शीर्ष नेताओं से फोन पर ईरान सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और यूएई के अबू धाबी क्रॉउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल-नाहयान से फोन पर अलग-अलग चर्चा की।
ट्रंप ने ईरान की कथित ‘अस्थिर गतिविधियों’ के अलावा आतंकवादियों एवं कट्टरपंथियों से लडऩे के तरीकों की योजना को उजागर करने के लिए दोनों अरब देशों के नेताओं को धन्यवाद दिया।