सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12 मई को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है। इनमे त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत वाला शहर रहा।
परीक्ष में शामिल बच्चों के नतीज़े बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर घोषित किए हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है। सेशन 2022- 2023 में सम्मिलित सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं।
लड़कियों का रिज़ल्ट हमेशा की तरह लड़कों से अच्छा रहा। लड़कों के 92.27 फीसदी कामयाबी की तुलना में 94.25 फीसदी पाकर लड़कियों ने बढ़त बनाई। विशेष बात ये है कि ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी 90 फीसदी कामयाबी के साथ अपनी जगह बनाई।
CBSE Board 10th, 12th Result: CBSE Board में त्रिवेंद्रम 99.91% के साथ सबसे आगे #cbseboardresult #results #cbseboard pic.twitter.com/0RaYLneI8D
— Dainik Jagran (@JagranNews) May 12, 2023
इस सत्र में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे। इन छात्रों का सफलता प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा है। इस परीक्षाफल के आधार पर ये भी स्पष्ट हुआ है कि त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत वाला शहर बना। यहाँ का रिज़ल्ट 99.91 फीसदी रहा है। दूसरे स्थान पर बेंगलुरु 99.18 फीसदी के साथ जबकि चेन्नई 99.14 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
97.27 प्रतिशत के साथ अजमेर इस श्रेणी में चौथे स्थान पर रहा। सूची में सबसे खराब स्थान पाने वले शेरोन में देहरादून नीचे से तीसरे स्थान, दिल्ली ईस्ट 88.30 फीसदी के कामयाब रिज़ल्ट के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर, जबकि गुवाहाटी सबसे कम 76.90 फीसदी के साथ नीचे से पहले स्थान पर रहा।
गौरतलब है कि सीबीएसई मेरिट सूची जारी नहीं करता है और अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है। ये केंद्रीय बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम से रिजल्ट जारी करता है।