जालंधर, 21 अगस्त : पंजाब के जालंधर में गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर शुक्रवार को शुरू हुआ किसानों का अनिश्चितकालीन रोष प्रदर्शन शनिवार को भी जारी है।
अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाईवे तथा रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है। नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम है। रेलवे ट्रैक पर धरने की वजह से दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ से चलने वाली लगभग 27 ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है।
शनिवार को भी किसान गांव धन्नोवाली के बाहर अनिश्चिकालीन के लिए नेशनल हाईवे बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेफिक जाम होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के रोष को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी खासे इंतजाम किए है।
रेलवे विभाग की सूचना अनुसार जालंधर और चहेड़ू की बीच चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने अमृतसर से चलने वाली 20 डाऊन ट्रेनों और नई दिल्ली से चलने वाली छह अप ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है जबकि अमृतसर-नई दिल्ली को लुधियाना में टर्मिनेट कर दिया गया है और चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन को लुधियाना से ही चंडीगढ़ वापस भेज दिया गया है।
दोआबा किसान यूनियन जालंधर के प्रधान गुरप्रीत सिंह अटवाल ने बताया कि समूह किसान जत्थेबंदियां एक जुट होकर सरकार के खिलाफ धरना देंगी। सरकारी तथा निजी शूगर मिलों की तरफ किसानों का 200 करोड़ रुपए बकाया है। सरकार के समक्ष ब्याज सहित पैसों की अदायगी करने की मांग को सरकार ने अनदेखा किया। पंजाब में गन्ने का न्यूनतम मूल्य हरियाणा से अधिक करने की मांग की है।
पुलिस ने सड़क यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जालंधर से फगवाड़ा साइड के आवागमन के लिए सवारी बसों, मीडियम, लाइट व्हीकल आदि वाया बस स्टैंड जालंधर रोड-सतलुज चौक-समरा चौक-66 फुटी रोड-जमशेर-जंडियाला-फगवाड़ा-फिल्लौर रूट पर तबदील किया है।
कारों, लाइट व्हिकल आदि वाया डिफेंस कालोनी-कैंट एरिया-फगवाड़ा चौक कैंट पुरानी फगवाड़ा रोड, टी प्वाइंट मैकडोनाल्ड-नेशनल हाइवे-फगवाड़ा रूट से चलेंगी। इसके अलावा जम्मू-पठानकोट साइड से वाया जालंधर-फगवाड़ा को आने-जाने वाले आवागमन के लिए वाया दसूहा-टांडा-भोगपुर-मेहटियाना-फगवाड़ा रूट। इसी तरह अमृतसर साइड से वाया जालंधर-फगवाड़ा को आने-जाने वाले आवागमन के लिए करतारपुर-किशनगढ़-आदमपुर-मेहटियाना, होशियारपुर-फगवाड़ा रूट का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
धरने को दोआबा किसान संघर्ष कमेटी, भारतीय किसान यूनियन दोआबा, माझा किसान संघर्ष कमेटी, जमहूरी किसान सभा, दोआबा किसान कमेटी, दोआबा किसान यूनियन, गन्ना संघर्ष कमेटी, भारतीय किसान यूनियन सिरसा, भारतीय किसान यूनियन राजेवाल, भारतीय किसान यूनियन कादिया, देहाती किसान यूनियन तथा भारतीय किसान यूनियन सिंधूपुर सहित राज्य के 32 किसान संगठनों ने समर्थन दिया।