टॉम क्रूज की आनेवाली फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ अब भारत में समय से पहले रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ इसकी पुष्टि की है।
हॉलीवुड फिल्म वैश्विक स्तर पर 23 मई को रिलीज होगी। यह जानकारी पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया की ओर से दी गई है। यह फिल्म अब तय समय से 6 दिन पहले भारतीय सिनेमाघरों में रिलजी होगी।
पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इस नई तारीख की जानकारी दी है।
मेकर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘मिशन इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग अब भारत में अपने तय समय से पहले रिलीज होगी। नई तारीख 17 मई है। यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।’
फिल्म का विश्व प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 14 मई को होगा। यह वही जगह है जहाँ क्रूज ने पहले रॉन हॉवर्ड की ‘फार एंड अवे’ (1992) और 2022 में ‘टॉप गन: मेवरिक’ का प्रदर्शन किया था।
बताते चलें कि ‘मिशन: इम्पॉसिबल’ फ्रैंचाइजी की शुरुआत 1996 से हुई थी, जिसमें टॉम क्रूज ने एथन हंट का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई सफल सीक्वल बनाए हैं-
‘मिशन: इम्पॉसिबल 2’ (2000)
‘मिशन: इम्पॉसिबल 3’ (2006)
‘मिशन : इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल ‘(2011)
‘मिशन: इम्पॉसिबल – रॉग नेशन’ (2015)
‘मिशन: इम्पॉसिबल – फॉलआउट’ (2018)
‘मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग’ (2023)
इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। टॉम क्रूज के साथ हेले एटवेल, साइमन पेग, विंग रेम्स, वैनेसा किर्बी, शीया व्हिघम, पोम क्लेमेटीफ, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, होल्ट मैककैलनी, निक ऑफरमैन, हेनरी चेर्नी और ग्रेग टार्जन डेविस भी शामिल हैं।
पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 17 मई को भारतीय सिनेमाघरों में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।