बंगाल में आज पांचवें चरण के मतदान के दौरान खबर आयी है कि मिनाखां पोलिंग बूथ पर बम से हमला किया गया है। इस हमले में टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। हिंसा की घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है।
बंगाल चुनाव के चौथे चरण में होने वाली हिंसा के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने सुरक्षा और चाक चौबंद कर दी थी। लेकिन इसके बाद भी आज सुबह से जारी पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा व झड़प की खबरें आ रही हैं।
उत्तर 24 परगना के मिनाखां में हिंसा की खबर, टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल#BengalChunav2021 #WestBengalPolls https://t.co/rVOg8QUdxJ
— Dainik Jagran (@JagranNews) April 17, 2021
इस बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया। इसमें टीएमसी के दो कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं। घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।
भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि बर्द्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई है। इसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को घायल हालत में बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदिया जिले में भी भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में टकरा गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नदिया जिले की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इससे पहले आज ही कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में हिंसा होने की खबर मिली थी। यहां भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से हमला हुआ है। आरोप टीएमसी कार्यकर्ता पर है।