18वीं सदी में मैसूर के शेर टीपू सुल्तान की तलवार इस सप्ताह लंदन में नीलामी हुई। इसे एक रिकॉर्ड नीलामी माना जा रहा है।
मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तलवार ने नीलामी के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अंग्रेजों ने ये तलवार टीपू सुल्तान को हराने के बाद उसके निजी कमरे से बरामद की थी। लंदन में होने वाली इस नीलामी में इस्लामी और भारतीय कला के इस शानदार शस्त्र की कीमत 14 मिलियन पाउंड पहुँच गई। भारतीय मुद्रा में इसे लगभग 143 करोड़ रुपये की नीलामी कहा जायेगा। गौरतलब है कि टीपू सुल्तान साल 1782 से 1799 तक मैसूर में शासन करते रहे।
मैसूर के शासक ‘द लायन ऑफ मैसूर’ के शयन कक्ष से बरामद, स्टील से बनी और सोने से कैलीग्राफी की गई है। यह तलवार, मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना द्वारा ‘हमले में बहादुरी दिखाने’ के लिए भेंट की गई थी। इस हमले में टीपू सुल्तान शहीद हो गए थे।
टीपू सुल्तान की तलवार ने ब्रिटेन में नीलामी का रिकॉर्ड बना दिया है#TipuSultan #Sword #UnitedKingdom https://t.co/B2Cek7eGe0
— AajTak (@aajtak) May 25, 2023
नीलामी करने वाली कंपनी बोनहम्स के मुताबिक तलवार की कीमत करीब 15 से 20 ब्रिटिश पाउंड आंकी गई थी, जो टीपू सुल्तान के लिए कुछ अन्य हथियारों से ज्यादा महत्वपूर्ण थी।
नीलामी कंपनी के इस्लामी और भारतीय कला प्रमुख ओलिवर व्हाइट ने कहा कि यह शानदार तलवार टीपू सुल्तान के सभी हथियारों में सबसे बड़ी है जो अब भी निजी हाथों में है।