मुंबई, 27 अक्टूबर : टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गणपत’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। टाइगर श्राफ ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें वह बैक फ्लिक लगाते दिख रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन गणपत के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं।
#AmitabhBachchan to play #TigerShroff’s father in #Ganpath? Read more details.https://t.co/FVhgA2WIiv
— Filmfare (@filmfare) October 26, 2021
टाइगर ने इस एक्शन वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर कैप्शन लिखा, “ गणपत की एक्शन रिहर्सल का पहला दिन’।” गौरतलब है कि विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।