ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बीते बुधवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार सवार परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट और गैंगरेप के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये तीन वही लोग हैं, जिन पर पीड़ित महिला ने रेप का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले नसीर, मुन्ना और शाह आलम ने ही साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस तीनों लोगो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है. लेकिन पीड़ित महिलाओं के बयान में अंतर को देखते हुए जांच में भी दिक्कत हो रही है. उधर, पुलिस ने तीनों आरोपियों की सीडीआर खंगालनी शुरू की है.
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि महिलाओं और पुरूष के बयान अलग-अलग हैं. दोनों ही एंगल से जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में बावरिया और मेवाती गिरोह का इस घटना में हाथ होने का शक बन रहा था. फिलहाल पुलिस की पांच टीमें, एसटीएफ और कई अन्य जांच टीमें मामले की जांच में जुटी हैं.
समाजवादी पार्टी के राज्य सभा संसद सुरेंदर नागर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल आज पीड़ित परिवार वालों से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद सुरेंदर नागर ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए है. वहीं परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. इस मामले में उन्होंने कहा कि ये मामला गम्भीर है और विधान सभा में भी उठाया जाएगा. सुरेंदर नागर ने कहा कि परिवार सदमे में है इस लिए उन्होंने पड़ोसियों के नाम ले लिया था.