भारतीय एविएशन उद्योग 2025 को एक ऐतिहासिक वर्ष बनाने का प्रयास कर रहा है। इस साल भारत में तीन नई एयरलाइंस लॉन्च होने जा रही हैं। इनके नाम है- शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर।
देश में शुरू होने वाली तीन नई हवाई सर्विस शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर की धमाकेदार एंट्री, एयर इंडिया और इंडिगो को टक्कर देने जा रही हैं।
भारत में वर्तमान में कुल 12 यात्री एयरलाइंस सर्विसेस हवाई यात्रा की सुविधा दे रही हैं। इनमें भी दो कंपनियां ऐसी हैं जो इस बाज़ार के 90 फीसद पर अपना एकादिकार जमाए हैं। ऐसे में इन तीन नई एयरलाइंस की एंट्री से इस सेक्टर में कड़ी प्रतियोगिता के साथ बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।
देश में इस वर्ष से शुरू होने वाली इन तीन नई एयरलाइंस शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुका है। हालाँकि लॉन्च की अंतिम डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
नोएडा के जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (DXN) से शंख एयर संचालन शुरू होगा। एयर केरल और अलहिंद एयर केरल से परिचालन शुरू करेंगी और दक्षिण भारत के क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेंगी। इन दोनों एयरलाइंस द्वारा भविष्य में खाड़ी देशों के लिए भी उड़ानें शुरू करने की योजना है।
शंख एयर की शुरुआती उड़ानें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और प्रमुख मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए होंगी।डीजीसीए के नियमों के अनुसार, पहले वर्ष में एयरलाइन को अपनी फ्लीट में कम से कम पांच विमान शामिल करने होते हैं। ऐसे में कंपनी मार्च 2025 तक अपना पहला नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट लीज पर लेने की योजना बना रही है और साथ ही दो विमानों के साथ इस सुविधा का संचालन शुरू करेगी।
केरल सरकार द्वारा प्रस्तावित इस एयरलाइन को 2005 में नियामक बाधाओं के कारण शुरू नहीं किया जा सका था, मगर अब यह Zettfly Aviation Pvt. Ltd. के तहत निजी तौर पर संचालित होगी। यह एयरलाइन यूएई के उद्यमी अफी अहमद और अयूब कल्लड़ा के नेतृत्व में शुरू हो रही है।
एयर केरल की शुरुआत तीन ATR 72-600 विमानों के साथ होगी, जो अपनी ईंधन दक्षता के लिए प्रसिद्ध हैं। इसका संचालन कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किया जाएगा।
केरल की दूसरी नई एयरलाइन अलहिंद एयर होगी। इसका संचालन कोझिकोड स्थित अलहिंद ग्रुप द्वारा किया जाएगा। यह एयरलाइन पहले क्षेत्रीय यात्री सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी और दो वर्षों के भीतर गल्फ देशों में उड़ान सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है।
हालांकि,नई शुरुआत करने वाली इन एयरलाइंस की लॉन्चिंग डेट अभी तय नहीं हुई है। इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से फाइनल एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिलने की प्रक्रिया बाकी है। इन सबके बावजूद इतना स्पष्ट है कि 2025 भारतीय एविएशन उद्योग में एक बड़ा बदलाव लाएगा।