बॉस भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी बिग बॉस 16 का प्रीमियर सितंबर के अंत में या फिर अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगा। इसको लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। खबर है कि अगले 2 हफ्तों के भीतर सेट से जुड़े काम शुरू कर दिए जायेंगे।
इस साल मेकर्स ने बिग बॉस को ओटीटी पर नहीं दिखाए जाने का फैसला किया है। ये भी जानकारी मिली है कि सलमान खान होस्टेड टीवी शो बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद मेकर्स बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 लाएंगे।
EXCLUSIVE & BREAKING! #BiggBoss_Tak
NO BIGG BOSS OTT THIS YEAR!
According to our sources, there will be no Bigg Boss OTT Season 2 in this year 2022
For more details: https://t.co/nsWChzrMF7 pic.twitter.com/iwOxsKiBmO
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 10, 2022
बिग बॉस शो की टेलीविज़न पर पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर भी लाने का फैसला किया। पिछले साल मेकर्स ने करण जौहर की मेजबानी में इस शो को OTT प्लेटफॉर्म वूट पर लॉन्च किया। इससे जो परिणाम मिले उससे मेकर्स ने इस बार अपना इरादा बदल दिया है। शो चर्चा में तो रहा लेकिन ऐसा लगता है कि 24 घंटे बिग बॉस हाउस से लाइव टेलीकास्ट चलाने का फॉर्मूला दर्शकों को कुछ खास नहीं भाया।