भारत में एप्पल कम्पनी अपने कारोबार का विस्तार कर रही है। बेंगलुरु में खुलने वाला नया ऑफिस 100 फीसद रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा। इसका लक्ष्य ‘लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिजाइन’ (एलईईडी) प्लैटिनम रेटिंग में नेतृत्व हासिल करना है।
भारत में आईफोन निर्माता लोकल मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के साथ देश में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में लगे हैं। यह ऑफिस मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम के कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस को कनेक्ट करेगा।
एप्पल 2020 से अपने कॉर्पोरेट ऑपरेशन्स के लिए कार्बन न्यूट्रल रहा है, और 2018 से 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल करके सभी एप्पल फैसिलिटी को चला रहा है।
नया ऑफिस 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा, और इसका लक्ष्य 'लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिजाइन' (एलईईडी) प्लैटिनम रेटिंग में नेतृत्व हासिल करना है। #Apple https://t.co/VvraUuWMfL
— Navjivan (@navjivanindia) January 17, 2024
भारत में एप्पल के करीब तीन हज़ार कर्मचारी हैं। इंडियन सप्लायर से जुड़े होने के कारण ये सेक्टर देश भर में हजारों नौकरियों का प्रबंध करता है।
देश में एप्पल के 25 साल से ऊपर के इतिहास को देखते हुए इस ऑफिस को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया जा रहा है। कंपनी का फोकस पर्यावरण की रक्षा के साथ शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देना है। इसमें फ्रैंक वॉटर भी शामिल है, जो बेंगलुरु के बाहरी इलाके में समुदायों को जलक्षेत्रों की रक्षा करने में सशक्त बनाने में सहायक है।
15 फ्लोर वाले मिन्स्क स्क्वायर पर स्थित इस नए ऑफिस में बारह सौ कर्मचारी रहेंगे। इसमें लैब स्पेस, कोलैबोरेशन और वेलनेस के लिए एरिया तथा कैफे मैक शामिल है।