गैस की जिन बढ़ती कीमतों का दिसंबर वाली तिमाही में शहरी गैस वितरण कंपनियों पर नजर आया था अब उसने कंपनी के स्टॉक्स को अपनी चपेट में ले लिया है। परिणामस्वरूप गैस कंपनियों के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने की मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अक्टूबर से घरेलू गैस की कीमतों में करीबन 62 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
गैस की बिक्री में सुधार और कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के शेयरों में 3-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बुधवार को दोनों कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए। महानगर गैस लि. के शेयर आज 4 फीसदी तक गिरकर 799.20 रुपये पर बंद हुए हैं जबकि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर 1.30 फीसदी गिरकर 387 रुपये पर बंद हुए हैं।
जानकारों के मुताबिक़ दोनों कंपनियां अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए घरेलू गैस आपूर्ति पर निर्भर हैं और उनके संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) और घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) व्यवसायों के लिए घरेलू गैस की कम उपलब्धता के कारण मार्जिन में कमी आई है। इन हालत में कंपनियों को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए अधिक कीमत वाली आयातित गैस या स्पॉट गैस कार्गो का सहारा लेना पड़ा।