किंग खान के फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वह दिन आ ही गया। फिल्म ‘जवान’ का पहला शो देखने के लिए देर रात बड़ी संख्या में फैंस सिनेमाघरों में पहुंचे। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयन तारा और विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी लागत का 20 फीसद हिस्सा निकाल लिया है।
फिल्म देखकर शाहरुख़ खान के फैंस झूमते नज़र आये। किसी ने ‘इंडिया की शान शाहरुख खान’ का नारा लगाया तो किसी ने उनके घर मन्नत के बाहर उनके गाने पर परफॉर्म कर सुपरस्टार के प्रति अपने प्यार का इजहार किया।
‘जवान’ दूसरी ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है जिसने एडवांस बुकिंग में 10 लाख से ज्यादा टिकटें बेची हैं। विजय सेतुपति स्टारर निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘जवान’ के तमिल और तेलुगु संस्करणों की पहले दिन की कमाई पांच-पांच करोड़ रुपये रही।
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बंपर कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.फिल्म ने अपनी पहले दिन की कमाई से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.#Bollywood #Jawan #JawanBOCollection #ShahrukhKhanhttps://t.co/H0K5fDeorq
— ABP News (@ABPNews) September 8, 2023
शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘जवान’ की लागत करीब 350 करोड़ है। फिल्म ने अपनी लागत का 20 फीसदी पहले ही दिन कवर कर लिया है।
फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने भी खूब सराहा है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही वीकएंड में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर लेगी। इसके साथ ही अपनी फिल्म ‘पठान’ को पछाड़ते हुए शाहरुख़ की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ कदम बढ़ा चुकी है।
देश में इस साल रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इस वर्ष 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ के नाम था।