देश में मानसून से पहले ही मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों को सख्त गर्मी से छुटकारा मिला है।
दिल्ली एनसीआर में तेज़ आंधी के कारण कई जगह पेड़ उखड़ने के साथ आवागमन में बाधा आई है। इसके साथ ही आंधी-बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हवा की रफ्तार 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत के जिन इलाकों में बारिश होने की सूचना है, उनमे सिद्धार्थनगर, संतकबीर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में के नाम शामिल हैं। यहाँ मौसम विभाग ने तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में तेज आंधी और बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है उनमे बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर व बलरामपुरके नाम शामिल हैं। यहाँ तेज आंधी और बारिश से सैकड़ों पोल सहित पेड़ व छप्पर गिरने की सूचना मिली है। कई जगह आवागमन ठप हो गया है।
इस बीच उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई। यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से मौसम ठंडा हो गया है। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से जारी हल्की बारिश ने यहाँ भी गर्मी को अलविदा कह दिया है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक़ मध्यप्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है। ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभागों में आज से बूंदाबांदी की उम्मीद है। भोपाल, उज्जैन इंदौर और नर्मदापुरम इलाकों में दो-तीन दिन मेंबारिश की उम्मीद है। साथ ही यहाँ पर भी तेज़ हवा चलने की जानकारी मिली है।
राजस्थान में जयपुर सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। यहाँ प्रदेश के जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारा, धौलपुर, दौसा,करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधपुर में हलकी बारिश की उम्मीद जताई गई है।