स्वदेशी ड्रोन ‘वरुण’ को स्टार्टअप ‘सागर डिफेंस’ ने बनाया है। वहीं, दूसरी तरफ इंसान को सिर्फ इसमें बैठना होगा और इसके अलावा उसे कुछ नहीं करना है। यह ड्रोन उसे खुद ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगा।
भारत में तैयार होने वाला वरुण ड्रोन इंसान को लेकर उड़ने वाला पहला ड्रोन है। अपने ही देश में तैयार ये ड्रोन पायलट-रहित है और इसे जल्दी ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।
पूणे: ड्रोन 'वरुण' देश का पहला मानव ले जाने वाला ड्रोन है। इसे भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग द्वारा विकसित किया गया है। इसे जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। pic.twitter.com/yBSpsHXl8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
एक बार उड़ान भरकर ये ड्रोन 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसमें 100 किलो तक का सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता भी है। ये ड्रोन जमीन से दो मीटर ऊपर उड़ान भरेगा और इसकी समय सीमा 25 से 33 मिनट तक है।
परीक्षण में पूरी कामयाबी मिलने के बाद इसे हरी झंडी मिलते ही युद्ध में भारतीय नौसेना युद्धपोतों पर इस्तेमाल किया जायेगा। इसके बाद यह लोगों को ले जाने के लिए इस्तेमाल होगा।
स्वदेशी ड्रोन ‘वरुण’ का निर्माण ‘सागर डिफेंस’ ने किया है। इसमें बैठे व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कमांड नहीं संभालना होगा। रिमोट पर आधारित तकनीक की बदौलत यह ड्रोन उसे खुद ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगा।
चार ऑटो पायलट युक्त इस ड्रोन के रोटर के खराब होने की स्थिति में भी लगातार उड़ने की क्षमता बरकरार रहेगी। फिलहाल जमीन पर इसका ट्रायल किया जा चूका है और अगले तीन महीने में इसका समुद्री परीक्षण किया जायेगा।