अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान ने 55 आम लोगों को किडनैप किया है।अफ़ग़ानिस्तान के मैदान वर्दक प्रांत में तालेबान गुट ने 55 आम लोगों को किडनैप किया है।
संवाददाता के मुताबिक़, मैदान वर्दक प्रांत के राज्यपाल के प्रवक्ता मुहिब्बुल्लाह शरीफ़ जई ने सोमवार को कहा कि अफ़ग़ान सैनिकों की रिहाई के बदले में तालेबान के क़ैदियों की रिहाई के लिए अमरीका-तालेबान के बीच हालिया समझौते के बाद, तालेबान ने सोमवार को इस प्रांत के चक ज़िले से 55 आम लोगों को किडनैप कर लिया ताकि तालेबान के क़ैदियों की रिहाई का मामला कर सकें।
शरीफ़ ज़ई ने कहा कि इन 55 लोगों की रिहाई के लिए स्थानीय प्रभावी लोगों के साथ सहयोग जारी है।
तालेबान का कहना है कि अफ़ग़ान सरकार, अफ़ग़ान पक्षों के बीच बातचीत से पहले तालेबान के 5000 क़ैदियों को रिहा करे, जिसके बदले में तालेबान भी 1000 अफ़ग़ान सैनिकों को रिहा करेंगे। अफ़ग़ान सरकार ने तालेबान के इस निवेदन को रद्द कर दिया है।
दूसरी ओर रोयटर्ज़ ने तालेबान के हवाले रिपोर्ट दी है कि अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा कम करने के लिए एक हफ़्ते की आधिकारिक मुद्दत ख़त्म हो गयी है और अब तालेबान की कार्यवाहियां फिर से शुरु होने की संभावना है।