मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में उत्तर पश्चिम सहित मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में लू के हालात अगले 4-5 दिनों तक बरक़रार रहेंगे।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले 3 दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के तापमान में तक़रीबन 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी जबकि आगामी 4 से 5 दिनों तक लू चलने आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक़ दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में सख्त गर्मी पड़ने की बात कही गई है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू चलने की संभावना है। जबकि इस बीच हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और बिहार के कई इलाक़ों में लू चलने की बात भी मौसम विभाग ने कही।
गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और देश के कुछ अन्य भागों में लगभग लू चल रही है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा कि अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्रों में लू का प्रकोप जारी रहेगा।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) April 5, 2022
मौसम एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में 6 से 8 अप्रैल के बीच तथा पश्चिम बंगाल-सिक्किम में 8 से 10 अप्रैल के मध्य बारिश की संभावना है। जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कराईकल, कर्नाटक के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।