एक्टर रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। फिल्म में रणबीर कपूर “भगवान राम” की भूमिका निभाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर की नई फिल्म रामायण का बजट 835 करोड़ रुपये हो रहा है जो 100 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। इस आंकड़े के साथ ही यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बन गई है।
इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर को अब तक का सबसे अधिक मेहनताना मिला है जबकि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में 600 दिन लगे।
फिल्म में लीड रोल रणबीर कपूर और साथ लारा दत्ता निभा रहे हैं। फ़िल्म रामायण के राइट्स मधु मंटेना के पास हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर केजीएफ स्टार यश हैं। इसके जून में रिलीज होने की उम्मीद है।
फिल्म की शूटिंग के कुछ दृश्य सामने आने के बाद मेकर्स ने फिल्म को गुप्त रूप से स्टूडियो में शूट करने का फैसला किया जिसके लिए सबसे महंगे और भव्य सेट लगाए गए हैं।
रणबीर कपूर की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म होगी रामायण ; मेकर्स का पार्ट 1 पर ही क़रीब 835 करोड़ रु खर्च करने का प्लान#RanbirKapoor #Ramayana
LINK: https://t.co/HABe7mfDaL pic.twitter.com/3G8qzpWYXa— BollyHungama (@Bollyhungama) May 13, 2024
फिल्म के राइट्स को लेकर मेकर्स के बीच पहले ही बात बिगड़ चुकी है। ख़बरों की मानें तो प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ फिल्म को लेकर कानूनी विवाद सामने आ चुका है।