राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। ई-केवाईसी करवाने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब इसे करने के लिए राशन कार्ड दुकानों तक जान ज़रूरी नहीं होगा। इसके अलावा अपात्र लोगों के कार्ड रखने पर उनके खिलाफ कार्यवाई होगी।
राशन कार्ड धारक अब अपने मोबाईल से ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। इसकी तिथि भी बढ़ा कर 15 मार्च कर दी गई है।
अभी तक यह प्रक्रिया केवल राशन की दुकानों पर उपलब्ध ई-पॉस मशीन के माद्यम से होती थी, लेकिन अब राशन कार्ड धारक घर बैठे ही मोबाइल से इसे अपडेट करा सकते हैं।
बताते चलें कि सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए ‘मेरा e-KYC’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की सहायता से राशन कार्ड होल्डर स्वयं इस ओपचारिकता का पूरा कर सकते है और उन्हें अपने राशन की दुकान पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
राशन कार्ड धारक को इसके लिए दो ऐप्स डाउनलोड करने होंगे। इनमे पहला है आधार फेस आरडी सेवा ऐप और दूसरा मेरा e-KYC मोबाइल ऐप। इन ऐप्स द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के तहत तुरंत e-KYC की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
सरकार लोगों के खिलाफ भी कार्यवाई करेगी जो बिना पात्रता के राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों से अब वसूली की जाएगी। यदि ऐसे कार्ड धारक स्वेच्छा से नाम नहीं हटाते हैं तो ब्याज के साथ वसूली होगी।
बताते चलें कि इस संबंध में अपात्र सरकारी कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। इन लोगों के वेतन से कटौती का आदेश भी जारी किया गया है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को सस्ते दरों पर सरकार अनाज उपलब्ध कराती है। इस सुविधा से कई अपात्र लोग भी फायदा उठा रहे थे। लेकिन सरकार ने इसे रोकने के लिए अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है।