नई दिल्ली, कश्मीर के बारामूला में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. जम्मू-कश्मीर मेें बारामूला के रामपुर सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका को देखते हुए सेना का अभियान अभी जारी है. एक सैन्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘ऑपरेशन अभी जारी है. आतंकी फंसे हुए हैं और दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है.’
पिछले 24 घंटों के अंदर आतंकियों के घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश थी. इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने वहां भी घेरा बंदी कर रखी है. सेना के घेरे में तीन आतंकियों के फंसे होने का अनुमान है और वहां तलाशी अभियान जारी है. इस हमले में किसी सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार 42 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर त्राल के सइमूह गांव में रात करीब 9 बजे संदिग्ध आतंकियों द्वारा अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद घटनास्थल के आसपास के मकानों को खाली करा दिया गया है और सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है. मदद के लिए सेना के जवानों की और टुकड़ियां वहां भेजी गई हैं.
पिछले साल हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से कश्मीर वादी सुलग रही है. उसके बाद से उरी के सेना कैंप पर हमला सबसे बड़ी आतंकी वारदात थी. लेकिन आतंकियों और सेना के बीच तकरीबन रोज संघर्ष हो रहा है.
गत 24 मई को ही जम्मू कश्मीर के शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने SOG कैंप में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया है. आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सड़क पर ही विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए है. यह इलाका दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इमाम साहब के नाम से जाना जाता है. हाल ही में इसी इलाके में आतंकियों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी.