वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत दर्ज की। खास बात ये है कि यह टीम की लगातार पांचवी जीत भी है। इसके साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 273 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने बढ़िया गेंदबाज़ी का परिचय देते हुए 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
जवाब में भारतीय टीम ने अपना टारगेट 48 ओवर में पूरा कर लिया जबकि उसके पास अभी 4 विकेट शेष थे। इस दौरान विराट कोहली वनडे में अपना 49वां शतक लगाने से रह गए मगर उनकी 95 रन की पारी, खेल का आकर्षण रही।
WC Points Table: न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत से भारत का सेमीफाइनल का दावा मजबूत, शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया#WorldCup2023 #CricketWorldCup2023 #IndiavsNZ #WorldCupPointsTable #IndiavsNewZealandhttps://t.co/9CpWxJpmJ6
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) October 23, 2023
वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं जीत के साथ ही भारत प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर आ गया है। भारत के इस समय कुल 10 अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ अब दूसरे पायदान पर है।
फिलहाल टीम इंडिया अभी वर्ल्ड कप के रॉउंड रॉबिन में 4 मैच और खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम नीदरलैंड्स, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी।
World Cup Points Table में बड़ा बदलाव, लगातार 5 जीत के साथ टॉप पर पहुंचा भारत, जानें बाकी टीमों का हाल?#WorldCupPointsTable https://t.co/sEeicNtG2M
— Navjivan (@navjivanindia) October 23, 2023
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में हर टीम को राउंड रॉबिन में 9-9 मैच खेलने हैं। सेमीफाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 7 मैच में जीतना जरूरी है। भारतीय टीम अगर 4 में से 2 मैच भी जीत लेती है, तो अंतिम चार में जगह बना लेगी।
न्यूजीलैंड ने अब तक खेले 5 में से 4 मैच जीते हैं और वह 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें 4-4 मैच खेलकर आधे जीत चुकी हैं।
वर्ल्ड कप की बाक़ी 5 टीमें अपने 3-3 मैच हार चुकी हैं। ऐसे में अब कोई भी टीम अपने अंक 14 तक नहीं ला सकती। ये टीमें इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स हैं।