टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया इंग्लैड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में 68 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिलने वाली हार का हिसाब भी चुका दिया।
भारत की इस जीत का सेहरा कप्तान रोहित शर्मा और मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों के नाम बंधा है उनमे जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की यादगार पारी भी है जिनके दम पर भारत ने जीत की इबारत लिखी।
सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम केवल 103 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
रोहित शर्मा ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया। रोहित ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।
भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने इस मैच में चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैच में अक्षर का पूरा साथ दिया कुलदीप यादव ने। उन्होंने हैरी ब्रूक, सैम करन जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट लिये।
रोहित और सूर्यकुमार के आउट होने के बाद टीम इंडिया को सहारा दिया हार्दिक पांड्या ने। उन्होंने 13 गेंदों पर 23 रन बना टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए और इस सहयोग ने टीम इण्डिया को फ़ाइनल में पहुंचा दिया जहाँ अब टीम इंडिया और साऊथ अफ्रीका के बीच फ़ाइनल खेला जेगा।
सूर्यकुमार ने रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके मगर उन्होंने 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के मार 47 रन बनाए।
भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी
इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। नॉकआउट मैचों में किसी भी टीम की ये टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 का सेमीफाइनल मुकाबला 74 रनों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से इसे भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत का दर्जा मिला है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 90 रनों से जीत हासिल की थी जो उसकी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है।
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की ये लगातार सातवीं जीत है। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लगातार 11 वीं जीत है, जो दिसंबर 2023 से जून 2024 तक हैं।