नयी दिल्ली: छह दिसंबर को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु दोनों देशों के बीच ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत आएंगे। यह जानकारी रूसी दूतावास ने दी है।
लावरोव और शोइगु विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे। कयास है कि इसी समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करने के लिए भारत आ सकते हैं।
1st meeting of 2+2 dialogue b/w Foreign & Defence Min of India & Russia will be held in Delhi on 6th Dec. Defence Min Rajnath Singh & EAM Dr S Jaishankar will represent Indian side, Russian Foreign Minister Sergei Lavrov & Defence Minister Sergei Shoigu will visit on 5-6 Dec: MEA pic.twitter.com/tVpbdm1fV8
— ANI (@ANI) November 26, 2021
उम्मीद है कि इस दौरान मंत्री एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और अफगानिस्तान तथा सीरिया के घटनाक्रम सहित प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे। रूस हिंद-प्रशांत को एशिया-प्रशांत के रूप में संदर्भित करता है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय बैठक में भी विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।
प्रवक्ता ने कहा, “भविष्य में, रूस और भारत के बीच वैकल्पिक तौर पर समय- समय पर इस प्रारूप में वार्ता आयोजित करने का इरादा है।” भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ देशों के साथ ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय वार्ता करता रहा है, जिसमें दोनों देशों के दो-दो मंत्री शामिल होते हैं।