एटलस न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तना के सरपुल प्रांत के अधिकारियों ने बताया है कि तालेबान ने इस प्रांत के सय्याद नगर के मीर्ज़ाऔलंग क्षेत्र पर क़ब्ज़ा करने के बाद कम से कम 50 लोगों की हत्या कर दीं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
सरपुल के गवर्नर का कहना है कि तालेबान ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण करते ही कल रविवार को 150 से अधिक लोगों को पकड़ लिया जिनमें से 40 लोगों की हत्या उसी समय कर दी थी जबकि कुछ को बाद में मारा। तालेबान ने जिन लोगों की हत्या की है उनमें से 26 किसान हैं।
इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान के सरपुल प्रांत के गवर्नर ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वे मीर्ज़ाऔलंग क्षेत्र को निर्दोष महिलाओं, बच्चों और पुरूषों का जनसंहार स्थल न बनने दे क्योंकि तालेबान के नियंत्रण में बहुत से बेगुनाह हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के सरपुल प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह अमानी ने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि तालेबान द्वारा मीर्ज़ाऔलंग क्षेत्र पर नियंत्रण के लगभग तीन दिनों के बाद भी तालेबान का मुक़ाबला करने के लिए काबुल की केन्द्रीय सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। प्रवक्ता का कहना है कि लोगों की हत्या बहुत ही निर्मम और अमानवीय ढंग से की गई।