लखनऊ। समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शामिल होने या न होने पर संशय अभी भी बरकरार है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। suspence akhilesh
वहीं कार्यकारिणी में शामिल होने पर बोले-सबको पता है कि कार्यकारिणी की बैठकों में कौन लोग जाते हैं। उनका इशारा पार्टी कार्यकारिणी के सदस्यों की तरफ था। मुख्यमंत्री कार्यकारिणी के सदस्य नहीं हैं।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आयोजित राशन कार्ड वितरण समारोह में कहा कि वे इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलेंगे।
पत्रकारों ने पार्टी में मचे घमासान से लेकर 5 नवम्बर को जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित सपा के रजत जयन्ती समारोह और उससे पहले 22 अक्तूबर को सपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उनके शामिल होने या न होने से जुड़े तमाम सवालों के बौछारें कर डाली, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।