धनबाद. नीरज सिंह हत्याकांड में सुपारी किलर अमन को कोर्ट में पेश किया गया . पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या मामले में कुख्यात शूटर अमन सिंह को सोमवार को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए जेल भेजने का आदेश दिया.
अमन को शनिवार आधी रात के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद पुलिस यूपी मिर्जापुर जेल से लाई थी. पिछले 2 मई को यूपी एसटीएएफ़ ने मिर्जापुर से उसे गिरफ्तार किया था. सरायढेला थाना कांड संख्या 48-17 में अमन को पुलिस ने उसे प्राथमिक अभियुक्त बनाया है. पुलिस अमन से पूछताछ करना चाहती है.
अब तक की पूछताछ में अमन ने बताया है कि उसे 50 लाख में नीरज हत्या की सुपारी दी गई थी. यूपी के सुल्तानपुर लभुआ का रहने वाला शूटर पंकज सिंह ने हत्या के लिए अमन को बुलाया था. घटना में उसके चार साथी शामिल थे. वारदात से पहले उन्हें नाइन एमएम पिस्टल और दो-दो मैगजीन दी गई थी. हत्या के तुरंत बाद सभी शूटर आसनसोल चले गए थे.
आपको बता दें कि अमन सिंह वही है, जिसने जनसंदेश टाइम्स के ब्यूरो चीफ करुण मिश्रा की हत्या की थी. फरवरी 2016 में यूपीएसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अमन यूपी के अयोध्या, इलाहाबाद और मध्यप्रदेश के सिंगरौली में तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाला था.
21 मार्च को धनबाद के थाना सरायढेला क्षेत्र में पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह व उनके तीन साथियों की हत्या तबकर दी गई थी, जब वे फॉर्चूनर गाड़ी से अपने घर जा रहे थे. अपराधियों ने इस घटना में 100 से अधिक गोलियां चलाई थी.