मोगादिशु। मोगादिशु एयरपोर्ट से लगे संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीकी संघ के भवनों के पास हुए दोहरे बम विस्फोटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी शबाब समूह ने ली है।
अल-कायदा से जुड़े शबाब संगठन पर सोमालिया और पड़ोसी केन्या में खून खराबा की श्रृंखला का आरोप है। वह सोमालिया की अंतरराष्ट्रीय समर्थित सरकार को हटाना चाहता है। एक पुलिस अधिकारी बिशार आब्दी गेदी ने बताया, ‘दो धमाकों में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसमें एक वाहन में सुरक्षा जांच चौकी के निकट विस्फोट हुआ और एक अन्य विस्फोट संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के नजदीक हुआ।
गेदी ने बताया, ‘सुरक्षा बल हमलावरों को बीच में ही रोकने में हमला विफल करने में कामयाब रहे।’ शबाब कर तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आत्मघाती हमला उसके आतंकवादियों ने किया है। शहर के हवाईअड्डे की भारी किलेबंदी कर दी गई है और राजधानी में ‘सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन’ (एएमआईएसओएम) का प्रमुख ठिकाना इसके पास है। एएमआईएसओएम के 22 हजार जवान शबाब उग्रवादियों के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन कर रहे हैं।