काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। काबुल पुलिस के मुताबिक धमाका काबुल के दारुल अमन इलाके में हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। suicide bomber attacks
स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमलावर ने मस्जिद के अंदर घुसने के बाद खुद को उड़ा लिया। बता दें कि काबुल में सोमवार को ही यह दूसरा धमाका है। इससे पहले सुबह बेगरामी जिले में हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए थे।