उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने मंगलवार को सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मुख्य सचिव ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने पर प्रतिबंध के साथ निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए सभी जिलों में पराली जलाने के मामलों को सख्ती से रोकने के आदेश दिए है और जिन जिलों में ये घटनाएं हो रही है वहां जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पराली या कूड़ा जलाने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड लगाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने कहा है कि जिन निर्माण कार्यों को छूट प्रदान की गई हैं उन्हें छोड़कर अन्य निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाएं। आगे उन्होंने कहा कि जिन जिलों में ग्रैप-4 लागू किया गया है वहां वायु प्रदूषण रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग के लिए नागरिकों को जागरूक किये की बात कही और साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उपलब्ध उपकरणों एवं संसाधनों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए।