नयी दिल्ली 28 सितंबर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज रात कहा कि भारत में कोरोना महामारी के दौरान रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए रणनीतिक कदम उठाये गये।
श्रीमती सीतारमण ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में गरीब उन्मूलन के लिए रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर उच्च स्तरीय परिचर्चा में वर्चुअली भाग लेते हुये ये बातें कही। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत दिये गये पैकेज के साथ ही नये सामाजिकि सुरक्षा और वेतनमान संहिता औक्र असंगठित क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस (ई श्रम पोर्टल) के माध्यम से वृह आर्थिक पैकेज दिये गये।
इस दौरान उन्होंने देश में चलाये जा रहे दुनिया के सबसे बड़े कोविड 19 निशुल्क टीकाकरण भी उल्लेख करते हुये कहा कि यह अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।