शेयर बाजार आज कुछ ऊँचाई के रुख दिखा रहा है। हलकी रफ़्तार में बढ़त के साथ आज शेयर बाजार पिछले दिन के मुक़ाबले में ज़रा मज़बूती से खुला।
सप्ताह के दूसरे दिन खुलने वाला शेयर बाज़ार आज प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 20.33 अंक की बढ़ोत्तरी दिखा रहा है। इस बढ़ोत्तरी ने कारोबार को 60,113 के स्तर पर पहुंचा दिया है। एनएसई का निफ्टी भी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 27.65 अंक ऊपर चढ़ा है और ये 17 हज़ार 9 सौ के ऊपर ट्रेड कर रहा था।
शेयर बाजार की आज की शुरुआत कुछ हल्की तेजी के साथ हुई है। मंगलवार के सेंसेक्स के अनुसार 30 में से 21 शेयरों में उछाल देखने को मिला। इस बीच 9 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके नतीजे में निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिली है और 19 शेयरों में गिरावट नज़र आई।
Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक उछला, निफ्टी 17900 के पार#StockMarket #sensex #NIFTY #ShareMarkethttps://t.co/zcCkUwjSl1
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 17, 2023
बैंक निफ्टी में आज 42,200 के ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं जबकि बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 49.11 अंक के साथ 0.082 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 60,142 पर खुला है।
एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी आज 27.95 अंक की बढ़त के साथ 0.16 फीसदी मजबूत हुआ। इस तरह से इसका ओपनिंग स्तर 17,922.80 पर खुला।
निफ्टी के मज़बूत सेक्टर में आज अपनी शिरकत दिखाने वाले सेक्टर्स में ऑटो, ऑयल एंड गैस, बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के नाम हैं। जबकि निफ्टी के मीडिया, मेटल, फार्मा, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर इंडेक्स में कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है।