मुंबई 18 जून : वित्तीय एवं बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनी में बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजारों में सुबह के कारोबार में बड़ी गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजरों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 244.74 अंक की बढ़त के साथ खुला, लेकिन आधे घंटे के भीतर लाल निशान में चला गया। दोपहर से पहले ही यह 700 अंक से अधिक लुढ़ककर 51,601.11 अंक तक उतर गया। समाचार लिखे जाते समय सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 371.90 अंक यानी 0.71 प्रतिशत नीचे 51,951.43 अंक पर था।
बैंकिंग, वित्त, धातु, बिजली, तेल एवं गैस, ऊर्जा और ऑटो समूहों की कंपनियों से निवेशकों ने पैसा निकाला। चौतरफा बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी 122.05 अंक यानी 0.78 प्रतिशत टूटकर 15,569.35 अंक पर आ गया। इससे पहले 65.10 अंक की बढ़त में 15,756.50 अंक पर खुलने के बाद यह करीब 240 अंक लुढ़ककर 15,450.90 अंक तक उतर गया था।
मझौली और छोटी कंपनियों पर भी बिकवाली का काफी दबाव रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों डेढ़ फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।