गोरखपुर। गोरखपुर में एम्स की स्थापना को लेकर शुरू से ही सियासत होती रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ने गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स का शिलान्यास किया। जिसके बाद इसका श्रेय लेने को लेकर होड़ लग गयी है। बीजेपी और सपा इस पर श्रेय लेने की अपने अपने तरह से कोशिश कर रही हैं।
सत्तारूढ समाजवादी पार्टी सपा ने जोर देते हुए कहा कि उसकी सरकार ने एम्स के लिए नि:शुल्क जमीन दी लिहाजा उसका योगदान किसी भी मायने में कम नहीं है। मुख्यमंमत्री अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक हैण्डल से किये गये ट्वीट में कहा ’’ गोरखपुर में एम्स के लिए हमारी सरकार ने मुफ्त जमीन दी। रायबरेली एम्स के लिए भी सपा ने ही जमीन दी थी। ’’ प्रधानमंत्री के एम्स की आधारशिला रखने के लिए गोरखपुर आगमन पर शहर में जगह-जगह लगे होर्डिग लगे हुये थे। जिसमें भी इसका श्रेय लेने के लिए होड़ साफ दिखायी दे रही थी। पार्टी नेताओं के बैनर और पोस्टर में एम्स के वास्ते मुफ्त जमीन देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया था।
दूसरी और बीजेपी नेताओं ने भी जगह-जगह लगे बैनरों और पोस्टरों में प्रधानमंत्री और क्षेत्रीय सांसद योगी आदित्यनाथ को एम्स के लिए धन्यवाद दिया।इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास के समय गोरखपुर एम्स के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ’’ आपने केन्द्र में ऐसी सरकार बनवायी है, जो काम में विश्वास करती है। ’’ दरअसल एम्स पूर्वांचल में एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बन गया है। मुख्यमंत्री पिछले दिनों कई मौकों पर एम्स के लिए नि:शुल्क जमीन देने की बात कहते और बीजेपी की तरफ से इसका श्रेय छीनने की शिकायत करते नजर आये। दूसरी तरफ़ बीजेपी इसकी स्थापना खुद के जरिये होने की बात करती रही।