उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भीषण सर्दी बनी हुई है। कश्मीर से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड है।
इस बीच मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश की वजह से मौसम विभाग ने कई राज्यों के मौसम में बदलाव आने का अनुमान जताया गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में सर्दी से हाल बेहाल हैं. मौसम विभाग ने 26 और 27 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर में और 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर की रात से 30 दिसंबर की शाम के बीच उत्तराखंड की पहाड़ियों में ‘भारी’ से ‘बहुत भारी’ बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
इसके अलावा 26 दिसंबर को जम्मू और निचले हिमाचल प्रदेश, पंजाब के उत्तरी हिस्सों और हरियाणा में और 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को उत्तराखंड और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि होने का अनुमान भी है।