नई दिल्ली. बीजेपी को एंटी वुमन बताने वाले राहुल को स्मृति सुषमा का जवाब. राहुल गांधी के कमेंट की शनिवार को मोदी सरकार की 2 महिला मंत्रियों ने आलोचना की। इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने शायरी ट्वीट की। लिखा, “ऐ सत्ता की भूख, सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या, खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।” दूसरी ओर, फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने बीजेपी को एंटी वुमन बताने वाले राहुल के बयान पर कहा, “हमारी पार्टी ने देश को 4 महिला सीएम दिए, 4 महिला गवर्नर दिए और 6 महिला कैबिनेट मिनिस्टर दिए।” राहुल ने दुष्यंत कुमार का शेर ट्वीट किया था…
दरअसल, कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की 100वीं रैंकिंग को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर तंज कसा था। राहुल ने मशहूर हिंदी कवि दुष्यंत कुमार का एक शेर ट्वीट किया था। लिखा था, “भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में है जेर-ए-बहस ये मुद्दआ।”
इसके बाद राहुल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसी शेर को अंग्रेजी में भी ट्वीट किया था। शनिवार को बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी ने राहुल को इसी का जवाब दिया।
राहुल ने देश का अपमान किया: स्मृति
स्मृति ईरानी ने एक दूसरा ट्वीट भी किया। लिखा, “आश्चर्य की बात नहीं कि आदरणीय पीएम को नीचा दिखाने की चाहत में राहुल ने देश का अपमान किया।”