इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के गदानी के जहाज तोड़ने के कारखाने में आज एक आयल टैंकर में चल रहे काम के दौरान कई विस्फोट हुए जिससे 10 व्यक्तियों की मौत हो गयी और 45 लोग घायल हो गये। ship breaking factory
पुलिस अधीक्षक ने कारखाने में 10 लोगों की मौत और 45 के घायल होने की पुष्टि की है। विस्फोट के समय कारखाने में 100 लोग काम कर रहे थे। कारखाने के 30 कर्मचारियों के बारे में कोई पता नहीं है। कुछ कर्मचारी जहाज के भीतर फंसे हुये हैं। जहाज से जो कर्मचारी निकल सके वे समुद्र में कूद पड़े। तेल टैंकर में आठ विस्फोट होने की खबर है। विस्फोट गैस बेल्डिंग का काम होते समय हुआ। टैंकर में और विस्फोट होने की आशंका है।
www.naqeebnews.com
# ship breaking factory