बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ अपनी नई फिल्म ‘देवा’ की घोषणा कर दी है। अभिनेता शाहिद कपूर इस नई थ्रिलर फिल्म के लिए प्रसिद्ध निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । यह अगले साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
शाहिद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “देवा 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा पर सिनेमाघरों में।” फिल्म के इस फर्स्ट लुक में शाहिद कपूर हाथ में पिस्तौल ताने नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ खाकी पैंट पहनी हुई है और सनग्लासेज भी लगा रखे हैं। शाहिद फोटो में बड़े ही तेवर में नजर आ रहे हैं। उनके इस अंदाज़ पर फैंस ने ख़ुशी का इज़हार भी किया है।
दशहरे के मौके पर शाहिद कपूर ने की नई फिल्म की अनाउंसमेंट, जानिए कब रिलीज होगी 'देवा'?
.
.
.#ShahidKapoor #Deva #NewMovie #ShahidKapoorMovie #DevaReleaseDate #PoojaHedge #Bollywood #BollywoodNewshttps://t.co/abQgkSLZZ8— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) October 24, 2023
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शाहिद कपूर ने न सिर्फ फिल्म के नाम की घोषणा की बल्कि फिल्म में अपने किरदार की एक झलक भी फैन्स के साथ शेयर की है।
‘देवा’ के बारे में अभी और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शाहिद कपूर के तेवर के साथ उनके हाथ में थमी रिवॉल्वर एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म की ओर संकेत कर रही है।
गौरतलब है कि फिल्म बनाने की घोषणा इसी साल 13 अक्टूबर को एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के जन्मदिन के मौके पर की गई थी।