मुंबई : शेयर बाजार का सेंसेक्स 2016-17 के अंतिम दिन आज शुरुआती कारोबार में 73 अंक की गिरावट के साथ 29,575 अंक पर खुला. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूख के बीच यह गिरावट आयी. Sensex
तीस शेयरों वाला सूचकांक 72.53 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,574.89 अंक पर खुला. बैंक, प्रौद्योगिकी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, वाहन, स्वास्थ्य, बिजली तथा वाहन कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए.
इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 410.27 अंक मजबूत हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.35 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,164.40 अंक पर खुला. अप्रैल के वायदा एवं विकल्प खंड श्रृंखला की शुरुआत के बावजूद बाजार में कमजोर शुरुआत हुई.
इसका कारण हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली है. इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख से भी बाजार पर प्रभाव पड़ा. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.48 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
# Sensex