मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, विदेशी और घरेलू निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में आज मंगल ही मंगल रहा । मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बडी कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते नया इतिहास रचते हुए 36 हजार अंक से ऊपर निकल गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी भी सरपट दौड लगाते हुए 11 हजार अंक को पार कर गया।
हाल ही में कई बडी कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों ने भी शेयर बाजार को नई ऊंचाई पर ले जाने में योगदान दिया। कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 341.97 अंक यानि 0.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36,139.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 117.50 अंक यानि 1.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,083.30 के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बढ़त देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 286.43 अंक यानि 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,798.01 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 71.50 अंक यानि 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,966.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।